Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं पर उबाल: तीन प्रसूता मौतों के विरोध में पिलखी से नई टिहरी तक पदयात्रा।

19-11-2025 03:07 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और लगातार तीन प्रसव पीड़िताओं की मौत के बाद जनाक्रोश तेजी से उभर रहा है। इसी के मद्देनज़र घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को पिलखी से जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी तक लंबी पदयात्रा निकाली।

मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि यह पदयात्रा अनीशा रावत, रवीना कठैत, पूरब सिंह और नीतू पंवार के लिए न्याय की मांग हेतु आयोजित की गई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रसूता मौतों के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच हो, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और घनसाली में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इधर, आंदोलन के बीच राजनीतिक सरगर्मी भी तेज रही। मंगलवार को घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने टिहरी भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि पीएचसी पिलखी को सीएचसी में उच्चीकृत करने की स्वीकृति मिल चुकी है।

इसी के साथ देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की मांगों और क्षेत्रीय भावनाओं को देखते हुए पिलखी स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय (Sub District Hospital) के रूप में मंजूरी प्रदान कर दी।

आंदोलनकारियों ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय की मंजूरी स्वागत योग्य कदम है, लेकिन वे स्वास्थ्य सेवाओं को जमीन पर उतारने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

इस दौरान विक्रम घणाता, अनुज शाह, संदीप आर्य, अजय कंसवाल, विनोद चौधरी, सुनीता रावत, शांति श्रीवाण, शांति लाल शाह, पुरुषोत्तम व राज्य आंदोलनकारी देव सिंह चौधरी पदयात्रा में शामिल है।


ताजा खबरें (Latest News)

विधायक शाह की प्रेसवार्ता: पिलखी- बेलेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ेंगी, सीएम धामी ने दी उप जिलाचिकित्सालय की मंजूरी
विधायक शाह की प्रेसवार्ता: पिलखी- बेलेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ेंगी, सीएम धामी ने दी उप जिलाचिकित्सालय की मंजूरी 19-11-2025 08:46 AM

टिहरी भाजपा कार्यालय में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। यहां 9 डॉक्टर सहित कुल 36 पद भी सरक...