Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: बालगंगा तहसील के मान्दरा गांव के ऊपर भारी भूस्खलन। गांव खतरे की जद में।

03-08-2024 03:56 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित मान्दरा गांव के ठीक ऊपर दिन दोपहर भारी भूस्खलन हो गया जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत पैदा हो गई। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि मान्दरा गांव विगत कई वर्षों से भूस्खलन की मार झेल रहा है लेकिन शासन प्रशासन ने इस और कभी कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 2011, 2013 और 2017 में भी गांव के ऊपर नीचे काफी भूस्खलन हुआ परन्तु प्रशासन अभी तक क्षति का कोई आंकलन नहीं कर पाया।

    वहीं शनिवार सुबह को गांव के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया जिसकी पहली वजह जल जीवन मिशन के तहत जल निगम घनसाली द्वारा केपार्स गांव के गजवांणगांव और हैड़ी तौक के लिए बनाई गई पाइप लाइनों के दो बड़े-बड़े फील्डर गांव के ठीक ऊपर बनाए गए हैं जिनका रिसाव धीरे धीरे गांव की और हो रहा है। पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने बताया कि ग्रामीण द्वारा ठेकेदार और विभाग को लाख मना करने के वावजूद भी जबरदस्ती पानी के फिल्टर बनाए गए जिस कारण आज गांव को डर के साये में जीना पड़ रहा है। जो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना को भी दावत दे सकता है। वहीं तमाम ग्रामीण सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग और पक्का ट्रिटमेंट की मांग कर रहे हैं जबकि केपार्स वालों द्वारा जबरदस्ती बनाई गई पेयजल लाइन और फील्डर को हटाने की मांग कर रहे। ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को सूचना करने पर राजस्व उप निरीक्षक एन डी जोशी द्वारा मौके का मुआयना कर ग्रामीण की क्षतिग्रस्त कृषि भूमि और अन्य नुकसान का जायजा किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर।
Ghansali: तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर। 27-11-2024 05:13 PM

घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...