Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri news: घर के आगे भारी भूस्खलन, खतरे के साये में जी रहे ग्रामीण।

04-08-2023 10:00 PM

 घनसाली, टिहरी:- 

    प्रदेशभर में लगातार हो रही जोरदार बारिश से भू-धसाव की भी काफी घटनाएं देखने को मिल रही है। इसी बीच टिहरी जनपद के पुरवाल गांव, हिंदाऊ ( ग्यारह गांव हिंदाऊ ) से भूस्खलन की घटना सामने आई है खबरानुसार ग्रामीण छोटा लाल के मकान का आंगन देर रात से हो रही भारी बारिश की चपेट में आ गया है, बारिश ऐसे ही होती रही तो वहां पर खड़े बिजली के खंबे के ढह जाने की पूरी संभावना है। आंगन थोड़ा सा और खिसका नहीं की बिजली का पॉल भी उसके साथ ही नीचे खिसक जाएगा, ऐसे में यहां पर ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं, पीड़ित छोटा लाल का कहना है की एक तरफ तो भारी बारिश के कारण आंगन को भारी नुक्सान पहुंचा है वहीं ऐसे में अगर यह बिजली है पॉल भी आंगन के साथ छतिग्रस्त हो जाता है तो फिर करंट लगने का भी डर है। जिस प्रकार कुछ दिनों पहले चमोली में करंट लगने से बड़ी दुर्घटना घटित हुई है उससे यह बिजली का पोल ग्रामीणों को डरा रहा है।

    विद्युत विभाग को इन दिनों ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए और चमोली वाली घटना से सबक लेना चाहिए। कई जगह आजकल भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है और बिजली के पोल भी इसकी जद में आ रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...