ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




घनसाली, टिहरी:-
प्रदेशभर में लगातार हो रही जोरदार बारिश से भू-धसाव की भी काफी घटनाएं देखने को मिल रही है। इसी बीच टिहरी जनपद के पुरवाल गांव, हिंदाऊ ( ग्यारह गांव हिंदाऊ ) से भूस्खलन की घटना सामने आई है खबरानुसार ग्रामीण छोटा लाल के मकान का आंगन देर रात से हो रही भारी बारिश की चपेट में आ गया है, बारिश ऐसे ही होती रही तो वहां पर खड़े बिजली के खंबे के ढह जाने की पूरी संभावना है। आंगन थोड़ा सा और खिसका नहीं की बिजली का पॉल भी उसके साथ ही नीचे खिसक जाएगा, ऐसे में यहां पर ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं, पीड़ित छोटा लाल का कहना है की एक तरफ तो भारी बारिश के कारण आंगन को भारी नुक्सान पहुंचा है वहीं ऐसे में अगर यह बिजली है पॉल भी आंगन के साथ छतिग्रस्त हो जाता है तो फिर करंट लगने का भी डर है। जिस प्रकार कुछ दिनों पहले चमोली में करंट लगने से बड़ी दुर्घटना घटित हुई है उससे यह बिजली का पोल ग्रामीणों को डरा रहा है।
विद्युत विभाग को इन दिनों ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए और चमोली वाली घटना से सबक लेना चाहिए। कई जगह आजकल भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है और बिजली के पोल भी इसकी जद में आ रहे हैं।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...