Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जिले में देर रात्रि से भारी बारिश, तेज गधेरे के बहाव में बही 10वीं की छात्रा ।

22-07-2023 12:23 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के ऊपरी हिस्से में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला छतियारा नाला उफान पर है वहीं टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज केपार्स में कक्षा 10 वीं छात्र सुबह स्कूल जाते वक्त बह गई। 

    मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित छतियारा गांव का है, जहां कुमारी कशिश पुत्री मनोज लाल हर रोज की तरह अपने विद्यालय जा रही थी वहीं देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश से छतियारा गदेरा ऊफान पर होने से छात्रों के परिजन भी गदेरा पार कराने के लिए बच्चों के साथ थे जबकि कशिश का हाथ पकड़ के गदेरा पार कराने के लिए उसकी मां विनीता देवी भी साथ थी। पानी का बहाव काफी तेज होने से कशिश का हाथ छूट गया और कशिश 30 मीटर दूर तक बह गई गनीमत यह रही कि छात्रा को गांव के कुछ लोगों द्वारा नाले के तेज बहाव में कूदकर बचाया गया नाले में बहने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों की मदद से बिल्लेश्वर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां छात्रा का उपचार जारी है।

    टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में अभी भी भारी बारिश जारी है भारी बारिश के चलते जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और दो जिला मार्गों सहित 15 ग्रामीण मार्ग बंद है कई गांवों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है टिहरी जिले में देर रात से अभी तक बारिश आफत बनकर बरस रही है।

    वहीं ग्रामीणों विजय सिंह रावत,  प्रधान उदय नेगी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिव सिंह असवाल ने बताया कि सड़क पर पैदल पुल के संबंध में कई बार विभागों से लेकर विधायक व स्थानीय प्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण हमारे बच्चों को जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाना पडता है।

वहीं घटना की भनक लगते ही क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने डॉ ऊषा भट्ट से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यकता पड़ने पड़ने पर हर संभव मदद को कहा, विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि घायल बालिका जल्द स्वस्थ हो जाएगी व आर्थिक मदद भी दी जाएगी। 


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...