Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भारी बारिश से सरूणा ग्यारह गांव में तबाही, कृषि भूमि बर्बाद - ग्रामीणों के घरों पर मंडराया खतरा।

03-09-2025 05:54 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    घनसाली क्षेत्र के ग्रामसभा सरूणा ग्यारह गांव के बडियार कुड़ा नामे तोक में देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश के कारण जहां खेतों और कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है, वहीं कई ग्रामीणों के घरों पर भी आपदा का खतरा मंडराने लगा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मूसलाधार बारिश से उनकी मेहनत की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से खेतों में दरारें पड़ गई हैं। इससे आने वाले समय में खेती करना भी मुश्किल हो सकता है।

गांव के लोगों ने बताया कि लगातार खतरा बढ़ने से वे अब अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल स्थिति का संज्ञान लेकर प्रभावित परिवारों की मदद करनी चाहिए।

स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग को भी तुरंत सक्रिय होकर गांव की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

 पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण डर के साए में जीवन यापन करने को मजबूर हैं और राहत की उम्मीद में प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...