Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मदद:- भिलंगना प्रखंड के आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आया amazon, बांटी राहत सामग्री ।

14-08-2024 08:02 AM

पंकज भट्ट 

घनसाली/टिहरी:- मंगलवार  को भिलंगना प्रखंड में बुढ़ाकेदार, रगस्या, थाती, तिनगढ़ , कोटी और तोली में दैवीय आपदा से प्रभावितों की मदद में आपदा प्रभावित  लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।

भिलंगना प्रखंड के तिनगढ़, तोली, कोट और बुढ़ाकेदार, रगस्या, थाती में आई भारी दैविय आपदा से प्रभावित लोगों की मदद में भिलंगना क्षेत्र का देश की नंबर वन शॉपिंग ऑनलाइन साइट AMAZON भी आगे आया है। बीते मंगलवार को AMAZON, माउंटेन फ़ोरम हिमलयास देहरादून और डोनेटकार्ट फाउंडेशन हैदराबाद के सोजन्य से आपदा प्रभावित पीड़ितों के लिए  राहत सामग्री को वितरण करने का कार्य अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली और अंकिता सामाजिक संस्था घनसाली के सहयोग से  ग्राम पंचायत बुढ़ाकेदार, रगस्या, थाती, तिनगढ़ , कोटी और तोली में  170 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें तिनगढ में 80 पीड़ित परिवार , तोली में 15 पीड़ित परिवार, कोट में 28  पीड़ित परिवार, बुढ़ाकेदार में 32  पीड़ित परिवार तथा रगस्या में 15 पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरित की गई। इसके पश्चात् 14 अगस्त को नौताड, तोनखंड और मुयाल गॉव में आपदा राहत सामग्री वितरित की जाएगी।


आपदा राहत सामग्री को वितरित करने में विशेष सहयोग सुरेश सत्पथी सीनियर कोर्डिनेटर माउंटेन रीजन कासा नई दिल्ली, अरण्य रंजन महासचिव माउंटेन फोरम हिमालयास, बैशाखी लाल उपाध्यक्ष माउंटेन फोरम हिमालयास, जगत राम शाह महासचिव अंकिता सामाजिक संस्था घनसाली, जयशंकर नगवान महामंत्री लोक जीवन विकास भारती बुढ़ाकेदार, सुन्दर लाल श्रीवाल सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तम लाल सामाजिक कार्यकर्ता तथा अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली पदाधिकारी  अनीता शर्मा महिला उपाध्यक्ष, विनोद लाल शाह उपाध्यक्ष, महावीर श्रीयाल प्रवक्ता, बीरेंद्र नागवान विशिष्ट सदस्य , इस कार्यक्रम को सफ़लता पूर्वक रूपरेखा संचालन में बोबी श्रीयाल महासचिव, आपदा पीड़ितों केग्राम सभाओं के प्रधान तथा क्षेत्र के शुभचिंतक बुद्धिजीवी उपस्थित थे।






स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश के लिए संपर्क करें।

9627002869


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...