ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी
विकास खंड भिलंगना के ग्राम पंचायत सेम के प्रधान की तीसरी संतान होने पर पदमुक्त किए गए ग्राम प्रधान विक्रम सिंह को हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया है।
कुछ माह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जिला अधिकारी को प्रधान विक्रम सिंह की तीसरी संतान होने की शिकायत दर्ज की गई थी। जिस पर जिला अधिकारी ने अतिशीघ्र कार्रवाई करते हुए प्रधान को पदमुक्त कर दिया था। लेकिन प्रधान संगठन के ने बताया कि बासर पट्टी की ग्राम सेम के प्रधान विक्रम सिंह नेगी ने प्रधान पद पर निर्वाचित होने के बाद तीसरी संतान होने पर जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रधान पद से हटा दिया था प्रधान संगठन ने इस निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी न्यायालय ने प्रधान को यथावत पद पर रहने के आदेश दिए हैं जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने कहा कि कोर्ट के आदेश की प्रतिलिपि अभी नहीं मिली है फैसले कॉपी मिलने के बाद न्यायालय के आदेश अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं प्रधान विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कोर्ट ने कुछ लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। मैं हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं और प्रधान संगठन के सदस्यों का भी धन्यवाद करता हूं और पुनः गांव के विकास के तत्पर हूं ।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...