Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल बना ओवरऑल प्रतियोगिता विजेता।

27-12-2023 04:37 PM

ऋषिकेश:- 

    रिपोर्ट: नवीन नेगी -  ग्राम सभा गुमानीवाला में स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच के द्वारा 5 दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई संपन्न। खेलकूद प्रतियोगिता की सभी गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गई।

     ग्राम सभा गुमानीवाला में सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन के दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगासन का कर्तव्य दिखाया। खेलकूद प्रतियोगिता में खो- खो ,कबड्डी ,चम्मच रेस,बोरा रेस,सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा, म्यूजिकल चेयर,गोला फेंक के मुकाबले खेले गए। 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल 104 अंक अर्जित, नालंदा शिक्षण संस्थान 64 अंक,बाबा नीम करोली उच्चतर विद्यालय 54 अंक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में हिमालय विद्यापीठ हाईस्कूल 96 अंक, जीवन जागृति जूनियर हाईस्कूल 70 अंक, अमर ज्योति सरस्वती विघालय 65 अंक अर्जित करें क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल 200 अंक अर्जित कर ओवरआॅल चैंपियन बना। 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, संजीव चौहान सुधीर राय आदि रहे। मंच का संचालन हिमालयन विद्यापीठ प्रधानाचार्य विनोद चौहान के द्वारा किया गया। मैच रेफरी पर रमेश भट्ट व केशव रतूडी रहे।

    मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा खेल को एक महाकुंभ के तौर पर देखना चाहिए जिस प्रकार से वर्तमान में खिलाड़ी राज्य स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं,बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी दिलचस्पी दिखानी चाहिए जिससे वह आगे चलकर अपनी प्रतिभा को निखार सके।

    इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र सिंह कंडारी, संदीप कुडियाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, महावीर उपाध्याय,लक्ष्मण राणा, होशियार सिंह भंडारी,विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह, विनोद चौहान, प्रिया डोभाल, दिवाकर व्यास सतवीर भंडारी, देवेंद्र बेलवाल, रीना रागड, आशुतोष शर्मा, अनिल रावत, रणबीर राणा ,किशोर रतूड़ी, होशियार सिंह भंडारी, संजय थापा, अनूप रावत, सतीश, देवेन्द्र बैलवाल आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...