ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...


न्यूज डेस्क:-
हिंदी साहित्य भारती उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री बेलीराम कनस्वाल के संयोजन एवं संचालन में शनिवार को हिंदी साहित्य भारती टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में गूगल मीट पर एक ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कवि बेलीराम कंसवाल ने बताया कि हिंदी साहित्य भारती टिहरी गढ़वाल के पदाधिकारी एवं विभिन्न विकास खंडों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस गोष्ठी में हिंदी साहित्य भारती कीर्ति नगर की अध्यक्ष अंशी कमल, विकासखंड प्रताप नगर की अध्यक्ष ममता जोशी, विकासखंड भिलंगना के अध्यक्ष भागवत प्रसाद सुरीरा, विकासखंड चंबा की महामंत्री नंदी बहुगुणा, विकासखंड नरेंद्र नगर की अध्यक्ष आ0 अनीता डंगवाल जोशी, विकासखंड थौलधार के अध्यक्ष आदरणीय नवीन जोशी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सत्यानंद बडोनी एवं हिंदी साहित्य भारती टिहरी गढ़वाल की उपाध्यक्ष मधुरवादिनी तिवारी जी ने डाॅ भगवती पनेरु जी की गरिमामय उपस्थिति में अपना काव्य पाठ किया।
कलमकारों के अलावा इस गोष्ठी में अलग अलग क्षेत्रों के सम्मानित बंधु-भगिनियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। जिनमें विनोद बडोनी, शम्भू प्रसाद बडोनी, सुरेश बडोनी, डाॅ सुशील सेमवाल, सूर्यमणी कनस्वाल,सरोजनी रावत, सबिता बडोनी,मीना तिवारी, डाॅ भानू प्रसाद उनियाल, शीशपाल पंवार, वंदना डंगवाल प्रमुख थीं।
समय प्रबंधन की दृष्टि से यह गोष्ठी हमेशा याद की जाएगी। प्रत्येक कलमकार ने अपने काव्य पाठ के दौरान समय की मर्यादा का विशेष ध्यान रखा। जिसका परिणाम यह हुआ कि गोष्ठी समय पर सम्पन्न हो पायी। एवं समापन की घोषणा के बाद भी लोग पटल पर बने रहे।
घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...