Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गड्ढा मुक्त सफर के खोखले दावे, सरकार नहीं कर पायी दावों की भरपाई... मजबूर ग्रामीणों ने सड़क पर कर दी रोपाई।

01-07-2023 09:42 PM

रिपोर्ट - गौतम सरकर, दिनेशपुर 

 दिनेशपुर बाया जाफर पुर के लिंक मार्ग  सुंदरपुर मोटर मार्ग पिछले  3 वर्षों से खुदा हुआ है लेकिन अभी तक कोई सुद लेने वाला नहीं है। 

आपको बताते चलें गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 9 सुंदरपुर मार्ग पूरे तालाब में तब्दील हो गए स्थानीय जनता आज मजबूर होकर रोड़ के ऊपर धान लगाया और काफी आक्रोश व्यक्त किया क्षत्रिय विधायक अरविंद पांडे और चेयरमैन सीमा सरकार के ऊपर। 

जैसे कि इस सड़क से प्रतिदिन हजारों स्थानीय जनता सिड़कुल में कार्य हेतु काशीपुर हल्द्वानी रुद्रपुर दिनेशपुर आने जाने का मुख्य मार्ग है वहीं प्रतिदिन स्थानीय हजारों लोग इसी रास्ते  से गुजारते हैं रोड़ की हालत बहुत ही खस्ताहाल है पूरी तरह रोड़ तालाब में तब्दील हो गई है बड़े बड़े गड्डे में तब्दील हो गई ।

आए दिन दुर्घटना हो रही है जुलाई का महीना आ गए स्कूल भी खुल गया दो दर्जन स्कूल इसी मार्ग में स्थित है।

आज स्थानीय ग्रामीणों ने इसी रोडो के ऊपर धान लगाया और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

लोगों का कहना है हमने कई बार क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे नगर के चेयरमैन सीमा सरकर अधिशासी अधिकारी सरोज गौतम, संसद अजय भट्ट, जिला अधिकारी को सूचना दे चुके परंतु कोई भी सुध लेने नहीं आया इसी रोड़ को बनाने ग्रामीणों ने कई संघर्ष कर दिए जबकि हर रोज यहां पर दुर्घटना हो रही है।  स्थानीय लोगों ने कहा कि इसीलिए हम लोग धान लगा रहे हैं कि कम से कम उत्तराखंड सरकार जागे और हमारी गड्ढों वाली रोड़ को गड्ढा मुक्त करने की व्यवस्था करें।

आपको बता दो इसी रोड ऊपर कई दुर्घटना भी हो चुके स्कूल के बस भी पलट चुके हैं लगभग 1.2 किलोमीटर रोड पिछले 3 सालों से खुदा हुआ है  वर्तमान समय पूर्ण मानसून आ गया प्रतिदिन बारिश हो रही है स्कूल के बच्चे स्कूल जाने से डर है हजारों गाड़ी इसी रोड से गुजरते हैं परंतु शासन-प्रशासन बड़ी दुर्घटना के इंतजार कर रही है लोगों का कहना है।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर पुलिस ने आमजन को किया जागरुक।
Uttarakashi: भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर पुलिस ने आमजन को किया जागरुक। 01-07-2024 11:39 PM

उत्तरकाशी संजय रतूड़ी- सोमवार 1 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गये हैं। नये कानूनों का सही तरीके ...