Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तरकाशी: देखिए किस तरह से एक होटल के हेल्पर ने अपने उस्ताद को मौत के घाट उतारा।

03-08-2022 01:09 AM

उत्तरकाशी:- 

    जनपद मुख्यालय में ऐसी घटना सामने आई कि आप भी देख कर दंग रह जाएंगे । सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल ने रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंक दिया । 

    आपको बता दें दोनों लोग एक होटल में काम करते थे और रात को शराब पीने के बाद केदार घाट पर घूमने आए नदी के किनारे फ़ोटो खींचते खींचते हेल्पर ने उसके दोनों पाव उठा कर फेंक दिया इसका सीसीटीवीफुटेज सामने आया । जिसका सीसीटी वीफुटेज में साफ साफ देखा गया, घटना क्रम, शिवराज गुसांई पुत्र मदन सिंह गुसाई नि0 लदाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गमुशुदगी दर्ज की गई। 

    मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा  रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर मार दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया गया। माहेश्वर ने कहा कि दुकान में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार मुझे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और मेरे ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से मेरे मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और मैंने उसे जान से मारने की ठान ली थी । मैंने पहले से ही अपने मन में सोबन सिंह को जान से मारने की पूरी प्लानिंग बना ली थी। 

    वहीं माहेश्वर नौटियाल ने कहा मेरे द्वारा दुकान मालिक से 1500 रू0 लिये गये, मैने ठेके से शराब मंगा के रखी थी । मैंने अपने उस्ताद सोबन सिंह से बोला कि आज पार्टी करते हैं, फिर हम दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी, शराब खत्म होने के बाद  मैंने बोला कि चल और शराब पीते हैं और बहाने से मैं उस्ताद को अंग्रेजी शराब के ठेके उत्तरकाशी लाया । वहां पर मैंने एक क्वार्टर शराब और लिया। हम दोनों ने वह वार्टर पिया । उसके बाद मैं उसे अपने साथ - साथ केदारघाट पर ले गया । मैंने उसे बातों में उलझाया और सोबन सिंह भी मोबाईल फोन से विडीयो बनाने लगा । मैं सोबन सिंह को विडियो बनाते हुये केदारघाट भगीरथी नदी के किनारे पर लगी रेलिंग के पास ले गया और मौका पाकर मैने सोबन सिंह पंवार के पांव पकड़कर नदी में गिरा कर जान से मार दिया। उसके बाद मै वहां से अपने घर चला गया था।  मैं दूसरे दिन स्वीट शॉप मालिक के साथ सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिये इसलिये थाने आया ताकि मुझ पर कोई शक न करे।


ताजा खबरें (Latest News)

ऋषिकेश में हज़ारों की संख्या में स्वाभिमान महारैली में सड़कों पर उतरे।
ऋषिकेश में हज़ारों की संख्या में स्वाभिमान महारैली में सड़कों पर उतरे। 30-09-2024 01:10 PM

ऋषिकेश:- नवीन नेगी - प्रदेश में एक लंबे अंतराल के बाद मूल निवास 1950 व भू क़ानून की माँग एक बार तेज हो गई है। मूल निवास समन्वय संघर्ष समिति के तत्वावधान में विगत स्थानों पर महारैली के आयोजन के बाद रविवार को ऋषि...