Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बालगंगा रेंज में और कितने गुलदार! सुनारगांव में फिर गुलदार का दहशत।

23-12-2022 02:22 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित मयकोट गांव के 12 वर्षीय मासूम को गुलदार ने निवाला बनाए एक माह का समय भी नहीं हुआ जबकि कुछ दिन पूर्व ही आदमखोर को शिकारी गंभीर सिंह भंडारी ने ढेर कर दिया था, लेकिन विगत दिनों से क्षेत्र में फिर गुलदार की दहशत से लोग परेशान हैं वहीं गांव और स्कूल के नजदीक बार बार गुलदार की दबक देखकर कर प्रा वि के शिक्षकों ने अभिभावकों से साथ बैठक कर वन विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गांव और विद्यालय में विभाग द्वारा पिंजरा लगाया जाए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मयकोट के शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी ने बताया कि विगत कुछ पूर्व ही वन विभाग द्वारा एक हिंसक गुलदार को ढेर कर दिया गया था, जबकि उसका एक साथी अभी भी उसकी खोज कर रहा है जिसे ग्रामीणों ने कई बार केमरिया सौड़ विद्यालय और सुनार गांव के आसपास देखा है, जिसे लेकर बच्चों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। 

   वहीं ग्रामीणों और शिक्षकों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है कि अतिशीघ्र गुलदार को पकड़ा जाया जिससे बच्चों और ग्रामीणों के अंदर बढ़ रहे दहशत से निजात मिल सके । 

वहीं बालगंगा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया है कि लाटा, केमरिया सौड़, सुनार गांव के आस-पास गुलदार देखा गया है, जिसे लेकर तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में गस्त बढाई गई है और लोगों को लगातार सतर्क रहने को कहा गया है, जबकि पिंजरा लगवाने को लेकर डीएफओ टिहरी अवगत कराया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले माह मयकोट गांव में 12 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था जिसको लेकर वन विभाग द्वारा नरभक्षी घोषित कर शुटरों  द्वारा मार दिया गया था जबकि ग्रामीणों का कहना है कि एक गुलदार अभी भी गांव और स्कूल के आसपास देखा जा रहा है, हो सकता है कि वो गुलदार पिछले आदमखोर गुलदार का साथी हो। 

    इस मौके पर उ० रा० प्रा० शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, दीपा देवी, लक्ष्मी देवी, ममता देवी, मयकोट, केमरिया सौड़, सुनार गांव, के अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...