Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नई टिहरी के 9B चोक पर कार दुर्घटना में बाल बाल बच्चे पति-पत्नी और 2 साल का बच्चा।

18-06-2025 12:32 PM

नई टिहरी:- 

    आज अपराध 3:15 बजे मोलधार से बोराडी स्टेडियम की ओर जा रही कार UP 96 M 2657 अनियंत्रित  होकर 9B चोक पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर ही पलट गई गनीमत रही के गाड़ी के दोनों ईयर बेग खुल गए जिससे गाड़ी में बैठे पति पत्नी और 2 साल के बच्चे की मामूली खरोच के साथ जान बच गई।

    जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि वह घर पर बैठे थे नीचे सड़क  पर जोर की आवाज आई उन्होंने देखा तो नीचे सड़क पर गाड़ी पलटी हुई थी और चीख पुकार की आवाज आ रही थी वह भाग कर गये और गाड़ी से तीनों को बाहर निकाला सचिन से बात करने पर पता चला कि वह सचिन डबराल दिल्ली से नई टिहरी मोलधार में अपने रिश्तेदार के घर आए आए हैं मोलधार से बोराडी जाते हुए 9B  चौक के पास गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई चालक सचिन डबराल 33  किरण डबराल 30  पत्नी और उनका 2 साल के बच्चे अयांश को फर्स्टऐड के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया डॉक्टरों के मुताबिक  तीनों सही सलामत है।


ताजा खबरें (Latest News)

एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी
एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी 06-11-2025 09:06 AM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):बुधवार को भिलंगना ब्लॉक के एसएसबी (सीमांत सुरक्षा बल) युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की एक आपातकालीन बैठक घनसाली के गैस गोदाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी गुरिल्ला संगठन क...