ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




उत्तरकाशी:-
संजय रतूड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लिया. 853 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. यह परियोजना गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी को 26 किमी कम करेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत और बेहतर सुविधा मिलेगी. साथ ही, इससे क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।
स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी
जहां सिलक्यारा टनल ब्रेकथ्रू में सीएम धामी सहित जनपद के तमाम दिग्गज मौजूद रहे वहीं इस दौरान स्थानीय विधायक संजय डोभाल के इस कार्यक्रम से दूर रखा गया, विधायक संजय डोभाल ने कहा कि जब मैंने पूछा कि ब्रेकथ्रू में कौन कौन रहेगा तो उन्हें बताया गया इस कार्यक्रम में तुम्हे आने की अनुमति नहीं है फिर भी उन्होंने रूठे मन से सीएम धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीएम साहब यहां आये और उन्होंने चारधाम यात्रा की लाइफ़ लाइन इस टलन का ब्रेकथ्रू किया है। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन अपने हिसाब से कार्य करता है और जनप्रतिनिधियों का प्रोटोकॉल नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों का नजारा होना जायज है क्योंकि ये हमारी विधानसभा है। उन्होंने कहा कि समय समय पर हमें अपमानित किया जा रहा है।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...