Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली विधानसभा में भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों पहली सूची जारी, हुलानाखाल बाकी।

24-02-2025 10:05 PM

घनसाली:- उत्तराखंड भाजपा ने अपने संगठनात्मक पर्व के तहत भाजपा ने अपने मंडल अध्यक्षों की पहली सूची जारी कर दी है जबकि हुलानाखाल मंडल की घोषणा अभी बाकी है।

रविवार देर शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास व जिला चुनाव अधिकारी आदित्य चौहान के द्वारा भाजपा उत्तराखंड ने मंडलों की पहली सूची जारी कर दी है। घनसाली विधानसभा के चार में से तीन मंडलों की घोषणा हो चुकी जबकि एक मंडल अभी भी बाकी। भिलंगना से हयात कंडारी को दुबारा मौका दिया गया है जबकि बालगंगा मंडल से अनूप बिष्ट और बूढ़ा केदार से कुलदीप रावत को पार्टी ने दायित्व सौंपा है। 

एक तरफ सबकी निगाहें बालगंगा मंडल से अनूप बिष्ट के लिए लगी थी तो दूसरी ओर हयात कंडारी को दायित्व मिलने पर सबको चौंकाया है। जबकि बूढ़ा केदार मंडल में कुलदीप रावत का पलड़ा पहले ही भारी दिख रहा था। आपको बताते चलें कुलदीप अभी भिलंगना ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खवाड़ा के निवर्तमान प्रधान भी जबकि संगठन में इस से छात्र राजनीति से जीवन शुरू करने वाले रावत भाजयुमो अध्यक्ष और मंडल महामंत्री रह चुके हैं साथ ही ज्वालामुखी संस्कृत महाविद्यालय विनक खाल के उपाध्यक्ष पद पर भी मौजूद है। 

वहीं बालगंगा मंडल से अध्यक्ष बने युवा नेता अनूप बिष्ट पर सबकी निगाहें थी, अनूप बिष्ट के साथ जिला मंत्री रामकुमार कठैत का नाम भी खूब चर्चाओं में छ

था लेकिन भाजपा की नई गाइडलाइंस के तहत उन्हें बाहर कर दिया गया, वर्ष 2007 से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की और 2009 में छात्र संघ चुनाव हारे जबकि 2014 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक तमाम पदों का निर्वाह कर चुके हैं, वहीं 2014 में भाजपा की सक्रिय सदस्य लेने के मंडलों और जिला कार्य समिति तथा तमाम चुनाव में अपनी अग्रिणी भूमिका निभा चुके हैं। 

भाजपा के भिलंगना घनसाली मंडल से दूसरी बार अध्यक्ष बने हयात कंडारी ने सभी को चौंकाया, पर्यवेक्षकों के सम्मुख सबसे कम रायसुमारी और स्थानीय विधायक से तालमेल न बिठाना कंडारी पहले से ही चर्चाओं में रहते हैं, वहीं दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों द्वारा घनसाली मुख्य बाजार में फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। जबकि विधायक शक्ति लाल शाह, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता कई दिग्गज नेता भाजपा के इसी मंडल हुलानाखाल से आते हैं जिस कारण इस मंडल को वीवीआईपी मंडल कहा जाता है , हुलानाखाल से सिर्फ एक ही नाम पूर्व कनिष्ठ प्रमुख और पूर्व सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल का नाम पर्यवेक्षकों द्वारा प्रदेश स्तर पर भेजा गया लेकिन किन्हीं कारणों से अभी तक घोषणा नहीं हो पाई है।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...