Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri: घनसाली में ऋषिकेश देहरादून से सस्ती मिलेगी सब्जियां, स्थानीय काश्तकारों को फायदा - साहब सिंह कुमांई

16-09-2024 07:55 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली में विगत कई वर्षों से स्थानीय किसान और व्यापारी कृषि व सब्जी मंडी खोलने के मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार तक आम लोगों की आवाज अभी तक नहीं पहुंच पाई है जबकि पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जाखणीधार साहब सिंह कुमांई ने स्थानीय किसानों और व्यापारियों का दर्द समझते हुए मुख्य बाजार घनसाली में बेरियर के पास विधिवत पूजा अर्चना कर मंडी का शुभारंभ किया गया, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख साहब सिंह कुमांई ने बताया कि मंडी खोलने का मुख्य उद्देश्य यहां पर किसानों के स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है। जबकि बाहरी व्यापारी द्वारा सब्जी के नाम पर मचाई जा रही लूट को रोकना है।

    उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मंडी से जो सामान मात्रा 5 से 10 रुपए का मिलता है उसे बाहरी दुकानदारों द्वारा 50 से 80 रुपए के बीच बेचा जा रहा है जो खुलेआम लूट मचा रखी है। वहीं उन्होंने बताया घनसाली और प्रतापनगर के ग्रामीण उत्पादन तो घर में कर देते हैं लेकिन उन्हें बेचने के लिए बाजार नहीं मिल पाता है। जबकि उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा लोग अपने घरों में स्थानीय सब्जियों से अनाज दाल इत्यादि का उत्पादन करें और हमें बचें वहीं उन्होंने बताया कि हम दो किलो से लेकर क्विंटलों तक जितना भी कोई बेचना चाहते हैं हम उसके खरीदकर है।


ताजा खबरें (Latest News)

Pauri: दिवंगत अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, परिजनों को अब भी न्याय का इंतजार।
Pauri: दिवंगत अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, परिजनों को अब भी न्याय का इंतजार। 18-09-2024 08:59 PM

पौड़ी:- पौड़ी की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी है दो साल बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा न मिलने से अंकिता के परिजन मायूस हैं। दिवंगत बेटी का जिक्र आते ही पर...