Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जखन्याली में सरकार जनता के द्वार, आपदा प्रभावितों ने रखी विस्थापन और किराया मुआवजे की मांग।

25-10-2025 10:26 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

    इस दौरान नौताड़ तोक के आपदा प्रभावितों ने अधिकारियों से विस्थापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और अस्थायी रूप से किराया देने की मांग की। उन्होंने कहा कि लगातार भूस्खलन और आपदा के खतरे के कारण उनका रहना मुश्किल हो गया है, इसलिए प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाए।

वहीं सरोली तोक के ग्रामीणों ने पेयजल सुविधा की समस्या उठाई। ग्रामीणों रजनी देवी और मदन नौटियाल ने अपने घरों में पेयजल कनेक्शन देने की मांग की। इसके अलावा विनोद लाल ने शिकायत की कि पेयजल निगम के कार्यों के चलते उनके मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है, जिस पर अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत के अन्य लोगों ने भी ताल की एकादशी और लक्ष्मी देवी के नाम से मनरेगा मजदूरी का भुगतान शीघ्र करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि कई महीनों से मजदूरी का भुगतान लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सभी शिकायतों और मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में एसडीएम संदीप कुमार, बीडीओ विपिन सिंह, प्रधान शांति गैरोला, तहसीलदार हरीश जोशी, अनुज बहुगुणा, ममता नौटियाल, चंद्रमोहन नौटियाल, जयवीर मियां, रामानंद सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 07-11-2025 07:56 AM

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी बोले, शिक्षा और नवाचार ही राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजीचंबा (टिहरी गढ़वाल)।उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में श्री देव ...