Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रधानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीडीओ ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी।

13-01-2023 02:16 AM

टिहरी:-  

    सोमवार 9 जनवरी से प्रदेश में प्रधानों द्वारा (एनएमएमएस) नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के विरोध में चल रहे धरने प्रदर्शन को देखते हुए टिहरी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने तत्काल सभी विकास खंडों में हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि जनपद टिहरी में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत के निवारण हेतु विकासखण्डवार हेल्पलाईन नम्बर/वाट्सएप्प नम्बर निर्गत किये गये हैं, जिन पर शासकीय अवकाश के दिवसों में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक अपने-अपने विकासखण्ड से संबंधित समस्याओं/ शिकायतों को दर्ज करवाकर निस्तारित करवा सकते हैं।

    उन्हाेंने कहा कि विकासखण्ड भिलंगना हेतु हैल्प डेस्क में तैनात मनरेगा कार्मिक के हेल्पलाईन नम्बर/वाट्सएप नम्बर 9997160644, कीर्तिनगर में 9634877702, देवप्रयाग में 9917181330 व 7500607900, जाखणीधार में 7456999764, प्रतापनगर में 8077360771, चम्बा में 8077140195, जौनपुर में 9557864749 व 9528309402, थौलधार में 9458964521 तथा नरेन्द्रनगर मंे 8077640494 पर कॉल कर समस्या का निस्तारण करवाया जा सकता है।  


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...