Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का किया शुभारंभ।

04-01-2025 03:32 PM

टिहरी:- 

    मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कीर्ति नगर विकास खंड के  मलेथा में आयोजित 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ  किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न स्कूलों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट रैली को सलामी दी गई। इससे पूर्व उन्होंने   वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के स्मारक में  उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

    इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के अद्वितीय साहस, त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यहां आकरउन्हें हर्ष की अनुभूति हुई है। यह सामान्य मेला नहीं अपितु एक विशेष त्यहार है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का काम कर रहा है तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चा शौर्य शक्ति में नहीं अपितु सेवा ओर समर्पण में निहित सकी बानगी वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के कार्यों से मिलती है। उनके द्वारा क्षेत्र की खुशहाली के लिए कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में जो सिंचाई गूल बनाई गई वह आज भी लोगों को लाभान्वित कर रही है।

    मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रेलवे हर क्षेत्र में काम कर रही है। जनपद टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 170 किमी. में क्रेश बैरियर निर्माण किया जा रहा है। घनसाली के मुयालगांव में आपदा में बहे पुल के स्थान पर 18 मीटर लंबा बेली ब्रिज बनाया गया। टिहरी झील रिंग रोड़ निर्माण किया जा रहा है। पलायन रोकने, पर्यटन, रोजगार और व्यापार बढ़ाने हेतु नौकरी सृजन के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाने हेतु किसानों को एक 3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है। प्रदेश के अंदर एक लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। आज स्वयं सहायता समूह अपनी आजीविका को बढ़ाने के साथ ही अन्य को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। हाउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया, जिससे प्रतिभावान नौजवानों का विश्वास बढ़ा है और वे अपनी क्षमता के अनुसार नौकरी पा रहे हैं। 19 हजार से अधिक नौकरी देने का काम राज्य सरकार ने किया है समान नागरिक संहिता कानून बनाने का काम राज्य सरकार ने किया है। बहुत जल्द सख्त भू कानून बनाने का काम भी किया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने  देवप्रयाग  के विधायक विनोद कंडारी की मांग पर:

मलेथा चौराहे का नाम वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के नाम करने।

वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी मेला स्थल का विस्तारीकरण करने।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिल्काखाल का भवन निर्माण।

सूर्य देवी मन्दिर पलेठी  बनगढ का सौन्दर्यकरण।

 रैतासी सड़क का निर्माण।

ललूडी खाल- फरस्वाणगांव मोटर मार्ग का डामरीकरण करने।

भैंस कोट मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की घोषणा की।


ताजा खबरें (Latest News)

Rishikesh: योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है-अनिल रावत
Rishikesh: योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है-अनिल रावत 06-01-2025 10:00 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़घाट ब्लॉक डोईवाला में शिविर के समापन पर बच्चों को योग...