Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लस्यालगांव-बछड़गांव मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ, ग्रामीणों ने किया विधायक का आभार।

14-10-2025 07:37 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    लंबे समय से प्रतीक्षित लस्यालगांव–गडारा–अमरसर–बछड़गांव मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। इस सड़क के शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्य विधायक प्रतिनिधि विक्रम असवाल और जिला पंचायत सदस्य धनपाल बिष्ट द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

विधायक शक्ति लाल शाह ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने जो वादे जनता से किए थे, उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों के भीतर बछड़गांव तक वाहन पहुँच जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक शाह ने आगे कहा कि जल्द ही नैक्वाड़ा और तितराणा के ग्रामीणों को भी मोटर मार्ग की सौगात मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि बासर पट्टी के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा जल्द प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब घनसाली क्षेत्र में सड़कों के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने विधायक शक्ति लाल शाह और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी और किसानों, छात्रों व आम नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल, राकेश बिष्ट, राजेंद्र परमार, उदय नेगी, राजेंद्र चौहान, नरेश रतूड़ी, सूर्य प्रकाश रतूड़ी, हुकम सिंह, रतन रावत, सुचिता देवी रतूड़ी, गुड्डी देवी, रुक्मणी देवी, रामप्यारी देवी व लोनिवि के सहायक अभियंता महक सैनी, सुनील नौटियाल, काशीराम, शुभम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की बैठक में जे.एन. नौटियाल बने नए महासचिव, सदस्यता विस्तार और शीतकालीन सहायता पर जोर
Dehradun: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की बैठक में जे.एन. नौटियाल बने नए महासचिव, सदस्यता विस्तार और शीतकालीन सहायता पर जोर 06-12-2025 07:46 PM

पंकज भट्ट, देहरादून।भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की मैनेजिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर जे.एन. नौटियाल को सर्वसम्मति से संगठन का नया महासचिव चुन...