ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




उत्तरकाशी:-
उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर देवीधार डुंडा स्थित रेणुका देवी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया। मेले का शुभारंभ टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने रिवन काटकर किया। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी उपस्थित रहे। पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मां रेणुका देवी व कचडू देवता की डोली के सानिध्य में हुआ। मेला परिसर में सरकारी विभागों के द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। सूचना विभाग द्वारा सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका एवं नव वर्ष के कलेंडर मेलार्थियों को वितरित किए।
मुख्य अतिथि सांसद शाह ने अपने सम्बोधन में जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विकास एवं सांस्कृतिक मेले की जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेलों का सांस्कृतिक महत्व रहा है, जहां मेले लोगों को जोड़ते है। वहीं मेले में लोग अपने सुख दुःख को भी आपस में साझा करते है। उन्होंने कहा कि पारम्परिक मेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। तथा विकास के क्षेत्र में भी यह जिला निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिले की 64वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पारम्परिक मेले हमारी पहचान है। साथ ही सीमांत जिला उत्तरकाशी विकास के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...