Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बेलेश्वर में देवभूमि उम्मीद फाउंडेशन के कार्यालय का शुभारंभ, दीपावली पर जरूरतमंदों को बांटे उपहार

18-10-2025 07:05 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।

देवभूमि उम्मीद फाउंडेशन के कार्यालय का शनिवार को बेलेश्वर में विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

फाउंडेशन के संस्थापक हर्षमणि उनियाल ने बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है। संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बेरोजगारी, पलायन, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सक्रिय रूप से योगदान देगी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण अंचलों में लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

दीपावली की पूर्व संध्या पर और कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के 40 जरूरतमंद परिवारों को दीपावली उपहार वितरित किए गए। इस पहल से लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य धनपाल बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी, आनंद व्यास, कुंवर सिंह रावत, विजय राम जोशी, धर्म सिंह बिष्ट, हरीश रावत, बालगंगा वरिष्ठ नागरिक मंच एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सदस्य सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

पूरण परमार दूसरी बार बने पीटीए अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन
पूरण परमार दूसरी बार बने पीटीए अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन 18-10-2025 07:08 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) वर्ष 2025-26 का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्री पूरण परमार को दूसरी बार सर्वसम्मति ...