Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ढाई करोड़ की लागत से निर्मित विकास खंड भवन का लोकार्पण।

10-11-2024 07:00 AM

घनसाली-राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड भिलंगना में 2 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित विकास खंड कार्यालय भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह व ब्लाक प्रमुख बसुमति घणाता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है जिस में अब एक ही भवन की छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होंगे।

शनिवार को भिलंगना ब्लाक  में निर्मित नए विकास खंड कार्यालय का लोकार्पण करते हुए विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि  केंद्र सरकार के सहयोग के से यह भवन तैयार हुआ है केंद्र सरकार के द्वारा कार्यालय भवन निर्माण के लिए 2करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई थी जिस के निर्माण का जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग को दिया गया था कार्यदाई संस्था ने निर्धारित समय पर भवन का निर्माण किया है।विधायक ने कहा कि  केंद्र व राज्य सरकार सभी विकास खंडों में नए विकास भवनो का निर्माण करवा रही है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने जिले की सांसद माला राज्य लक्ष्मी का भी धनवाद दिया हैं। ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने कहा कि विकास खंड कार्यालय भवन निर्धारित समय में बन कर तैयार हुआ हैं। जिस के लिए प्रमुख ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया हैं साथ ही कहा कि अब ब्लाक में आने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि व आम नागरिकों को अपने विकास कार्यों के लिए अलग अलग केबिनों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे विभागों के सभी कर्मचारी  एक ही भवन के छत नीचे अभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे जिस से सभी लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाईं,कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, आनंद बिष्ट, ईई आशीष बहुगुणा, आलोक कुमार, करण घणाता, रविंद्र सिंह पाल, भूपेंद्र महर, अनुज बहुगुणा, केदार बिष्ट, हयात कंडारी, डॉ नरेंद्र डंगवाल, कविता तिवाड़ी, ममता नौटियाल, कृष्णा गैरोला, आरती रतूड़ी, जमुना राणा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...