Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

आठ दिवसीय 48वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवम विकास मेले का शुभारंभ।

03-10-2024 08:29 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

    आईटीबीपी के बैंड, मार्चपास्ट, ढोल-दमाउ और मनमोहक झांकियों के साथ ही 48वां सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला का रंगारंग आगाज हो गया है। शारदीय नवरात्र पर आहूत होने वाला कुंजापुरी मेले का प्रदेश में अगल ही स्थान है। यह मां दुर्गा का पौराणिक मेला है। जिसे प्रदेश सरकार वृहद और विस्तृत रूप दे रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल संबोधित करते हुए लोगों को मेले की बधाई दी। कहा कि मेले के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। बीच के दिनों में वह स्वयं मेला स्थल आकर शिरकत करेंगे।

    नवरात्र पर सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला शुरू हो गया। विभिन्न स्कूलों, सांस्कृतिक दलों और लोक कलाकारों की झांकी पहले दिन आकर्षण का केंद्र रही। आईटीबीपी बैंड, अल्मोड़ा के छोलिया नृत्य ग्रुप, गढ़वाली ढोल-दमाऊ, हंसा ग्रुप देहरादून और स्कूलों की झांकियां देखने को बड़ी संख्या में लोग उमड़े। वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले में लगी विकास प्रदर्शनी और मेले का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कुंजापुरी मेला एक ओर जहां मेलजोल का माध्यम है, वहीं यह प्रदेश का पहचान भी है। आज देशभर के लोग इस मेले में शिरकत करने पहुंचते हैं। इसके पीछे स्थानीय लोगों के मेहनत है। कहा कि सीएम ने उनके 11 सूत्री मांग पत्र को स्वीकार कर कार्यवाही के लिए भेज दिया है। पहले दिन मेले में उमड़ी भीड़ से नरेंद्रनगर में रौनक रही। लोगों ने इस दौरान जमकर खरीदारी भी की।

    इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, मीना खाती, एसडीएम देवेंद्र नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, राजपाल पुंडीर, ईओ बीना नेगी, रेखा राणा, दिनेश नेगी, रमेश चंद्र सेमल्टी, गौरव चमोली, विजयपाल, दीपक कुमार, विपिन कुमार मौजूद थे। मेला समिति के सचिव एसडीएम नेगी ने बताया कि देर रात को उत्तराखंड की मशहूर उप्रेती बहनें और जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...