ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...
घनसाली:-
भिलंगना ब्लॉक के रा० इ० का० घुमेटीधार में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन टि०ग० के सौजन्य से दो दिवसीय अण्डर-17 अनुसूचित जाति के बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शनिवार को विकास खंड भिलंगना के राइका घुमेटीधार में दो दिवसीय अंडर 17 अनुसूचित जाति कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि आनन्द बिष्ट के द्वारा किया गया,
खेल निदेशालय उत्तराखंड द्वारा अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर गौरव बढ़ाने वाली 4 बालिकाओं 1-राखी रा इ का घुमेटीधार (ऊँची कूद) 2-शिया रा बा इ का घनसाली (हॉकी) 3-अधीक्षा रा इ का मगरौ (लम्बी दौड़) व 4-साक्षी रा इ का धोपड़धार (कबड्डी) का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर इन चारों बालिकाओं को सम्मानित कर इनका व अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
जिन्होंने राज्य स्तर से चयनित होकर शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना है, को मुख्य अतिथि आनंद बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही उनके कोच शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न टीमों के बीच जो मुकाबले हुये जिसमें घुमेटीधार की टीम ने गिरगांव की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, केमरा कमर ने घनसाली की टीम को हराकर सेमफाइनल में प्रवेश किया, एक अन्य मुकाबले में पिलखी की टीम ने सरस्वतीसैंण की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया तथा कोट विशन की टीम भी पाइका बनचुरी की टीम को हराकर सेम फाइनल में पहुंची।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक और विद्यालय प्रधानाचार्य पूजा उनियाल मुख्य अतिथि आनन्द बिष्ट एवं ब्लॉक समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी ने लोगों को सम्बोधित किया तथा इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अग्रिम शुभ कामनाएं दी तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये चयनित इस विकासखण्ड को छालाओं को भी आग्रेम शुभकामनाएं डी, उक्त प्रतियोगिता में जनपद की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया है।
इस अवसर पर ब्लॉक सह समन्वयक जसपाल मिया, सूर्यपाल चौहान, प्रदीप लसियाल, दिनेश बिष्ट, शिव प्रसाद गैरोला, नरेन्द्रशाह, राजकमल सागर, दिव्या राणा सुचिता कठैत, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी के डा० गुनसोला एवं उनकी टीम उपस्थित थे। प्रतियोगिता सम्पन कराने पर जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने प्रतिभागियों एवं संयोजक प्रधानाचार्य राइक घुमेटीधार धन्यवाद किया।
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...