Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Pratapnagar news: ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कामकाज ठप।

19-01-2023 10:34 AM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

    पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग के एकीकरण के विरोध में पूरे प्रदेश में चल रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत विकासखंड प्रतापनगर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष रजवंत रांगड के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ वीपीडीओ की हड़ताल व कार्य वहिष्कार जारी है।

    ज्ञापन देते हुए रजवंत रांगड ने बताया कि पंचायती राज मूल विभाग है जिसका विलय किया जाना गलत है, साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत राज के कर्मचारियों की पदोन्नति में भी अनदेखी की जाएगी जिससे कर्मचारियों के हितों पर सीधे चोट की जा रही है, उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी पंचायती राज को मजबूत बनाए रखने के लिए वीपीडीओ के आंदोलन में सहयोग करने की अपील की, रजवंत रागड ने बताया कि पंचायती राज विभाग जो कि मूल विभाग है, उसको ही कमजोर करने की कोशिश किया जाना सही नहीं है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश पंवार, महेश खंडवाल, अनिल रयाल, रणवीर सिंह चौहान आदि वीपीडीओ रहे, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की हड़ताल से जनता के कामों पर सीधा असर पड़ रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग 07-11-2025 07:07 AM

नई टिहरी। जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन...