ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
धौंतरी, उत्तरकाशी:-
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कमला राम नौटियाल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज धौंतरी में स्वर्गीय कलीराम नौटियाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वधान में फाउंडेशन के अध्यक्ष/संस्थापक शप्रजापति नौटियाल के मार्गदर्शन में अपने गाजणा क्षेत्र के कुछ ऐसे महापुरुषों को जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर कैप्टन लाखी राम नौटियाल, रुद्रेश्वर प्रसाद नौटियाल, गोपेश्वर भट्ट, शेर सिंह, अत्तर सिंह चौहान, के एन बहुगुणा , मुकेश नौटियाल को इस पावन पर्व पर सम्मानित किया गया, साथ ही हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इस पावन बेला पर बिभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनको फाउंडेशन की तरफ से ग्रुप में प्रथम आने पर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरी लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य व बीजेपी नेता दीपक नौटियाल, जबरा राणा, प्रधान भेटियारा कुशाल मणि नौटियाल, प्रधान दिखोली मुरारी लाल, प्रधान चोंडियाट गांव मुलायम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला सिंह, प्रधान धौंतरी बहुगुणा, प्रधान मंत्री जनकल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष नितिन नौटियाल, संतोष नौटियाल , कृष्णा नौटियाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष फूल सिंह , वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल ने कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं को बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि
इस सफल कार्यक्रम के लिए मैं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार , कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे नौटियाल, एवं विद्यालय सभी सम्मानित अध्यापक अध्यापिकाएं वा विद्यालय के प्यारे छात्र छात्राएं मैं आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं और सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, इस दौरान छात्र छात्राओं के सभी अभिभावक भी मोजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...