पूर्व सैनिकों, विरांगनाओं के पुत्रों के लिए भारतीय सेना ने निकाली निःशुल्क भर्ती।
13-12-2022 06:42 PM
न्यूज डेस्क:-
पूर्व सैनिकों एवं विरांगनाओं के लिए सेना ने आयोजित की रैली, ब्रिगेड कामान्डर ने सुनी समस्या।
1965 व 1971 और ओप्रेशन पवन में शहीद हुये सैनिको की वीर नारियों को सम्मानित भी किया जोशीमठ के रविग्राम खेल मैदान में 9वीं स्वतंत्र आईबेक्स ब्रिगेड ने अपने पूर्व सैनिकों एवं विरांगनाओं के लिए एक दिवसीय रैली का आयोजन कर उनकी समस्यायें सुनी। कार्यक्रम में पहुंचे ब्रिगेड कामान्डर अमन आनंद ने कहा कि सेना सदैव अपने पूर्व सैनिकों, विरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के साथ खडी है व पूरा प्रयास रहेगा की इन लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयोजित कार्यक्रम में ब्रिगेड कमान्डर ने उपस्थित लोगों की समस्यायें सुनी व आश्वस्थ किया कि प्राथमिकताओं के आधार पर समस्याओं का सैन्य स्तर से निपटारा किया जायेगा।
ब्रिगेडियर अमन आनंद, कमांडर आइबेक्स ब्रिगेड ने इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितों तथा 1965 व 1971 और ओप्रेशन पवन में शहीद हुये सैनिको की वीर नरियो से मुलाकात कर उन्हे सम्मानित किया । इस अवसर पर चमोली जिले के अर्जुन पदक विजेता और उत्तराखंड एथलैटिक्स खेल के कोच आ0कै0 सुरेन्द्र कनवासी को भी सम्मानित किया गया ।
जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग के लिए आयोजित इस पूर्व सैनिक रैली में 350 से अधिक पूर्व सैनिक एवं उनकी विरांगनाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कैन्टीन कार्ड व चिकित्सीय ईसीएच कार्ड भी वितरित किए गए तो वहीं लैंसडाउन से आयी टीम ने पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के सैन्य दस्तावेजों में हुई कमियों को सुधारा साथ ही फैमली पैंसन में हुई त्रुटियों को भी सही किया।
ब्रिगेड कामान्डर अमन आनंद ने पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों से कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द एक हैल्प लाईन नम्बर तैयार किया जायेगा। ताकि हर समस्या से वे रूबरू हो सकें। ब्रिगेड कमान्डर ने अर्जुन पदक विजेता और उत्तराखंड एथलैटिक्स खेल के कोच सुरेन्द्र कनवासी से गढवाल के बच्चों को ट्रएनिंग देने का अनुरोध किया कहा कि इस कार्य में वे भी हर संभव मदद करेंगे।
टिहरी के युवाओं के देहरादून में आयोजित होगी भर्ती:-
पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/अर्द्धसैनिक/पुलिस बल में भर्ती हेतु निःशुल्क ‘‘भर्ती पूर्व प्रशिक्षण‘‘ दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 से 14 फरवरी, 2023 तक देहरादून में संचालित किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क.(अ.प्रा.) जी.एस. चन्द ने बताया कि जनपद टिहरी के इच्छुक युवा अभ्यर्थी दिनांक 15 दिसम्बर, 2022 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय टिहरी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01376234145 से सम्पर्क कर सकते है।