ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...


घनसाली: भिलंगना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेमली घनसाली में केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की एनईपी 2020 के तहत महाकवि सुन्त्रमण्यम भारती की जयंती पर भारतीय भाषा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
बुधवार को कार्यक्रम का बीईओ सुमेर सिंह कैतुरा ने शुभारंभ किया। उन्होंने भारत की विविध भाषाओं के साहित्य को पढ़ने का महत्व बताया। कहा कि भाषा को समृद्ध बनाए रखने केलिए सभी को योगदान करना चाहिए।
विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र- छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भारतीय भाषाओं से संबंधित राष्ट्रीय एकता के स्लोगन से बने बैनर के साथ हिस्सा लेते हुए भाषा की उपयोगिता बताई। उन्होंने महाकवि सुन्त्रमण्यम भारती की कविताओं, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, गढ़वाली बोली में लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भाषाई विविधता और राष्ट्रीय एकता की गहन समझ को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रैली निकाली। हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली के शिक्षक बॉबी श्रीयाल ने भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिकता के मूल्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से बनाया गया भाषा वृक्ष आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर शिक्षिका पुष्पा तनवर, सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली से दिनेश पांडेय, स्वाति सिंह, सपना नेगी, रमा देवी बेलवाल, हर्षमणी मैठाणी मौजूद रहे।
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...