उद्योगपति व समाजसेवी दर्शन लाल आर्य ने पिलखी अस्पताल में चल रहे धरने को दिया समर्थन
01-11-2025 04:46 AM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल
घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चल रहा आंदोलन लगातार जनसमर्थन प्राप्त कर रहा है। शुक्रवार को क्षेत्र के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी दर्शन लाल आर्य पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचे और आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनके आंदोलन का समर्थन जताया।
इस दौरान दर्शन लाल आर्य ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पिलखी अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती और आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आंदोलनकारियों की सभी जायज़ मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
आर्य ने कहा कि इस आंदोलन का मकसद किसी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ नहीं बल्कि जनहित के लिए है, इसलिए प्रशासन को इसे संवेदनशीलता से लेना चाहिए। उन्होंने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को उच्च स्तर तक उठाएंगे और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिलखी अस्पताल में पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य सुधार की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग है कि पिलखी पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दर्जा दिया जाए और पर्याप्त डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती की जाए।
इस दौरान अजय कंसवाल, संदीप आर्य, विनोद लाल शाह, क्षेपंस पिंकी देवी, सुनीता रावत, प्यार सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।