ताजा खबरें (Latest News)
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...
लंबगांव - प्रतापनगर के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड मुख्य मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी जी द्वारा निरीक्षण किया गया। सोमवार को महाविद्यालय केंद्र संख्या 15024 एवं परीक्षा केंद्र 8 की व्यवस्थाओं से कुलपति महोदय संतुष्ट दिखे ,निरीक्षण के क्रम में महाविद्यालय अध्ययन केंद्र के कार्यालय , भवन एवं अन्य आधारभूत संरचना को देखते हुए कुलपति महोदय ने अध्ययन केंद्र पर विज्ञान संकाय के संचालन का आश्वसन दिया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे अध्ययन केंद्र हमारे सदैव केंद्र में रहते हैं, जहां विस्तार की असीम संभावनाएं विद्यमान है। महाविद्यालय पूर्णतया सुसज्जित और मूलभूत आवश्यकताओं से युक्त है यहां मुक्त विश्वविद्यालय के विस्तार के पर्याप्त अवसर है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. एस. के. पांडेय डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ विजय सिंह राणा, श्री रविंद्र लाल शाह ,श्रीमती प्रियंका डिमरी, डॉ मनवीर कंडारी ,कुमारी अनुकृति बडोला ,मधु, मकान ,लोकेश एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...