Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मुफ्त उपचार के बजाय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मरीजों से की जा रही अवैध वसूली।

22-12-2022 12:51 PM

रूद्रप्रयाग:- 

मुफ्त उपचार के बजाय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मरीजों से की जा रही अवैध वसूली।

पटटी लगाने के नाम पर हड्डी रोग विभाग ने मरीज से मांगे साढ़े आठ सौ रूपये।

चिकित्सालय प्रबंधन ने चिकित्सक के खिलाफ बैठाई जांच।

    जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग मरीजों से अवैध वसूली करने को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है। जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग के कर्मचारियों ने पटटी बदलने के एवज में मरीज से अवैध वसूली की है। चिकित्सालय प्रबंधन ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है। खुद जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी स्वीकार कर रहे हैं कि इस प्रकार के मामले पहले भी आ चुके हैं और अब इन मामलों में विधायक व जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद कार्यवाही की जा रही है।

    ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली गरीब जनता मुफ्त उपचार पाने के लिये जिला चिकित्सालय का रूख करती है, लेकिन यहां मरीजों को मुफ्त उपचार मिलने के बजाय उनसे अवैध वसूली की जाती है। जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला के बच्चे के हाथ में चोट लगी थी और महिला बच्चे के हाथ में पटटी कराने के लिये कोटेश्वर स्थित स्वामी माधवाश्रम जिला अस्पताल पहुंची यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने एक्स-रे करने के लिये बाहर भेजा और जब पटटी करने की नौबत आई तो महिला से साढ़े आठ सौ रूपये देने की डिमांड कर दी। इतना ही नहीं चिकित्सालय में दवाई होने के बाद भी चिकित्सक ने बाहर की दवाईयां लिख दी।

    पीड़ित अंजना देवी ने बताया कि उनके चार वर्षीय बच्चे के हाथ में चोट लगी थी और वह पटटी करने के लिए कोटेश्वर स्थित स्वामी माधवाश्रम जिला चिकित्सालय पहुंची। उन्होंने बताया कि पहले तो किसी तरह मीलों का सफर तय करने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां पहुंचने पर बच्चे का एक्स-रे भी बाहर करवाया गया और बच्चे के हाथ पर पटटी लगाने के लिये उनसे साढ़े आठ सौ मांगे गए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने अंदर की दवाई लिखने के वजाय बाहर से लाने को भी कहा।  

    जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ राजीव पाल सिंह का कहना है कि यह मामला विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ के सज्ञान में है और जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद सीएमओ की ओर से पूरे मामले में जांच बैठाकर कार्यवाही की जा रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...