ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट, घनसाली। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। एस ओ संजीव थापलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में य...



देहरादून:-
दो-दो अधिकारियों के झंझट से अब उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों को मुक्ति मिलने जा रही है वहीं पहले ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा पंचायत विभाग अब एक हीं अधिकारी के कंधों पर अतरिक्त बोझ पड़ने वाला है।
अपर सचिव आनंद वर्धन ने पत्र जारी करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रति ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी में से किसी एक अधिकारी को तैनात किया जाना है, व तैनात अधिकारी द्वारा दोनों पदों के वित्तीय व प्रशासनिक कार्य किए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास हेतु संचालित योजनाओं के प्रभावी व सफल क्रियान्वयन और बेहतर सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के शासकीय व प्रशासकीय दायित्वों का एकीकरण करते हुए एक ग्राम पंचायत में एक ही अधिकारी की तैनाती करने की आवश्यकता है ताकि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति की पहुंच तक सुनिश्चित हो सके।
अपर सचिव आनंद वर्धन ने पत्र में लिखा है कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत एक ही अधिकारी द्वारा दोनों विभागों के कार्य किए जाएंगे जिसके लिए अतिरिक्त वेतन व भत्ता सरकार की तरफ से नहीं मिलेगा।
वहीं उन्होंने बताया कि विकास खंडों में तैनाती के लिए जिला मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी है जबकि ग्राम पंचायतों में तैनाती के लिए खंड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है।
पंकज भट्ट, घनसाली। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। एस ओ संजीव थापलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में य...