Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: IPS दीपक सेठ बने उत्तराखंड के डीजीपी।

26-11-2024 10:03 PM

देहरादून:- 

    1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लिया है इस मौके पर उन्हें गार्ड  ऑफ ऑनर दिया गया। साथ में एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उनको बधाई दी है ।

    पुलिस मुख्यालय में 1995 के आईपीएस दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का चार्ज संभाल लिया है। डीजीपी का चार्ज लेने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी बधाई दी इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी गिनाई है उनका कहना है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा।

     साथ ही उत्तराखंड में आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण के पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। इसी तरह से यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्लान बनाने की बात कही।

     डीजीपी दीपम सेठ का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है ऐसे में उत्तराखंड के पुलिस जवान बेहतर काम करेंगे। उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदन अभियान चलाया जाएगा। कानून व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए सत्यापन प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। 

डीजीपी दीपक सेठ का कहना है कि  लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी  दीपक सेठ ने आज शासन के सीनियर अधिकारियों से भी मुलाकात की। चार्ज लेने के बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों के साथ में एक हाई लेवल की मीटिंग भी की औपचारिक तौर पर हुई मीटिंग में प्रदेश की कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था के साथ में अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 

आपको बता दे कि काफी दिनों से उत्तराखंड के नए डीजीपी को लेकर चर्चाएं चल रही थी। फिलहाल आज विराम लग गया।

माना जा रहा है कि 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपक सेट कई रिफॉर्म करेंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

अध्यात्म एवं विज्ञान में कोई विरोध नहीं है – डॉ. मोहन भागवत
अध्यात्म एवं विज्ञान में कोई विरोध नहीं है – डॉ. मोहन भागवत 26-11-2024 09:38 PM

मुकुल कानिटकर द्वारा लिखित पुस्तक बनाएं जीवन प्राणवान का विमोचन।नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि अध्यात्म एवं विज्ञान में कोई विरोध नहीं है। विज्ञान में भी और अध्यात्म ...