Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ईशा कलूडा चौहान का अभिनव प्रयास

15-07-2025 10:50 PM

 नवीन नेगी:- ऋषिकेश 

श्यामपुर- न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में 6 दिवसीय “गाय के गोबर से इको फ्रेंडली दीपक निर्माण” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस निशुल्क प्रशिक्षण में क्षेत्र की 30 महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर पर्यावरण हितैषी दीपक निर्माण की तकनीक सीखी।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हस्तशिल्प कलाकृति समाजसेविका ईशा कलूडा चौहान के अथक प्रयासों से स्पेस संस्था देहरादून के माध्यम से संचालित हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे रोजगार से जोड़ना, प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग सिखाना, और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देना रहा।

ईशा कलूडा चौहान ने प्रतिभागियों को 6 दिनों तक दीपक निर्माण की बारीकियों से परिचित कराया — जिसमें गुणवत्ता, टिकाऊपन, आकर्षक डिज़ाइन और पर्यावरण संरक्षण के पहलू प्रमुख रहे। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी महिलाओं को दीपक निर्माण की 5 अलग-अलग प्रकार की मशीनें नि:शुल्क प्रदान की गईं, साथ ही दो लाख दीपकों का ऑर्डर भी उपलब्ध करवाया गया — जिससे उन्हें स्वावलंबन की दिशा में एक ठोस कदम मिला।पूर्व में भी कई बार बिना किसी सरकारी सहयोग के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती रही हैं। वे वेस्ट मटेरियल एक्सपर्ट हैं और कबाड़ से सुंदरता की कला में दक्ष हैं — चाहे वह हर्बल होली के रंग हों, स्वदेशी राखियाँ, या फिर गोबर और मिट्टी से बने सजावटी उत्पाद।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बृज शर्मा, मृदा एवं कृषि वैज्ञानिक हरीराज सिंह, मौसम विशेषज्ञ बालेंदु जोशी, एवं नीरज उनियाल उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...