Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 72 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

05-08-2022 02:26 AM

मसूरी, देहरादून:- 

    आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्यों की राजधानियों में कार्यरत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की फॉरमेशनो में उच्च मास्ट राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया है Flag Foundation of India के सहयोग से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीलाम किशोर, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, उत्तरी सीमान्त मुख्यालय, देहरादून ने उच्च मास्ट राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन एवं ध्वजारोहण किया मुख्य अतिथि  ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी को उच्च मास्ट राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

जल्द होगी उत्तराखंड भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा - महेंद्र भट्ट

    राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता एवं अखण्डता का परिचायक है देश की राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये भारत माता के कई सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाये रखने में अपना अहम योगदान दिया है, इस ध्वज की स्थापना करने से प्राचीन नाग मंदिर के साथ यह स्थान पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बन जायेगा एवं भारतवर्ष से आने वाले पर्यटकों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना का संचार होगा इसके अतिरिक्त इसका मुख्य फायदा क्षेत्रीय नागरिकों के आय एवं विकास को भी होगा इस अवसर पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सीईओ असीम कोहली ने बताया कि देश में हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए इसके लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश प्रेम का प्रतीक है और हमें इसे अपने घरों कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में लगाना चाहिए ताकि देश भक्ति का जज्बा प्रत्येक नागरिक के दिल में पैदा हो सके।


ताजा खबरें (Latest News)

विधायक ने संसदीय कार्यमंत्री पर लगाया आरोप, संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर साधा निशाना।
विधायक ने संसदीय कार्यमंत्री पर लगाया आरोप, संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर साधा निशाना। 19-02-2025 07:13 PM

देहरादून:- उत्तराखंड में बजट सत्र के पहले दिन ससंदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी, जिसपर मंत्री ने विधायक पर शराब पीने की ...