ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
चमियाला, टिहरी:-
नगर पंचायत चमियाला बाजार का जाम किसी से छुपा नहीं है वर्षों से लोग चमियाला के जाम से परेशान हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।
मामला टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित चमियाला नगर पंचायत का है जहां पर लगभग डेढ़ किलोमीटर के दायरे में फैले चमियाला बाजार के जाम में जब जाम लगता है तो क्या आम क्या खास हर कोई इस जाम बाहर नहीं निकल पाता। जबकि कई बार यहां पर एंबुलेंस भी फंस चुकी है लेकिन जाम से निजात दिलाने के ठोस कदम पर आज तक पहल नहीं हुई। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि सबसे पहले तो प्रशासन को यहां पर अवैध अतिक्रमण हटाना चाहिए फिर सरकार द्वारा स्वीकृत पार्किंग पर अतिशीघ्र कार्य शुरू करवाया जाना चाहिए।
बासर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल कहा कि चमियाला जाम का विषय बहुत ही चिंताजनक है जिसे लेकर हम कई बार सरकार और प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की नाकामियों के कारण यहां पर अभी तक पार्किंग निर्माण नहीं हो सका जिस कारण इस जाम की वजह से बीमारी लोगों को सही समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है और दूर दराज जाने वाले लोग सही समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...