Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी के जसपुर में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर छोटे बच्चे।

02-08-2022 01:21 PM

घनसाली:- 

    जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षा में सुधार की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर खंडर हो रहे सरकारी विद्यालयों की सुध लेने वाला तक अभी तक कोई नहीं है। 

    मामला टिहरी जनपद के भिलंगना विकास खंड स्थित जसपुर आरगढ़ का है, जहां पर विद्यालय की हालत इस कदर है कि शिक्षक और बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठने के मजबूर हैं। अटल सेना के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विजय भाई पहाड़ी ने बताया कि हम कई बार विभाग को इस बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन विभाग है कि सुनने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं विजय पहाड़ी ने बताया कि भिलंगना में सिर्फ जयपुर ही ऐसा विद्यालय नहीं है बल्कि और भी कई सारे विद्यालय है जहां के बच्चों की जान के खिलवाड़ किया जा रहा है, अभी कुछ दिन पहले भिलंगना के ही बडियार गांव का मामला भी कुछ ऐसा ही सामने आया ।

    प्रदेश का सबसे बड़ा विकास खंड भिलंगना एक तरफ जहां अपनी तमाम मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा वहीं वर्षों पुराने बने विद्यालय भी अब मौत को दावत दे रहे हैं। 


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...