Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से टिहरी की महिलाओं ने शुरू किया स्वरोजगार

15-03-2022 02:43 PM

टिहरी गढ़वाल:

    जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से आज आराधना धूपबत्ती, अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी टिहरी गढ़वाल में कार्यरत महिलाओं द्वारा लोगों को धूप बत्ती बनाना सिखाया जा रहा है। महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा अपने विवेकाधीन कोष से एक लाख की धनराशि आवंटित की गई। इस  धनराशि से महिलाओं को सामूहिक रूप से लाभान्वित करने के दृष्टिगत श्रीमती सुषमा बहुगुणा संचालिका आराधना धूपबत्ती, अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी टिहरी गढ़वाल को मशीन क्रय करने के लिए एक लाख की धनराशि प्रदान की गई। साथ ही जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को अवशिष्ट वस्तुओं से हस्तशिल्प वस्तुओं का निर्माण संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला समूह द्वारा इस धनराशि से गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने की मशीन को खरीदा गया। महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से लोगों को धूप बत्ती बनाना सिखा रही हैं और अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही हैं। 



ताजा खबरें (Latest News)

कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव।
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव। 21-04-2025 06:36 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...