Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का किया निरीक्षण

28-06-2022 01:25 AM

वीरेन्द्र रावत, संवाददाता, पौड़ी: 

    जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने 02 किमी दूर पैदल चलकर निर्माणाधीन पंचायत भवन जाख का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत भवन को भव्य रूप में विकसित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पंचायत भवन का बैठक कक्ष बड़ा बनाने के निर्देश दिए, जिससे बैठक में आने वाले लोगों को समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख का निरीक्षण भी किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल की मरमत हेतु जीपीडीपी में प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। 

    जिलाधिकारी डॉ0 जोगदंडे ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में खिड़की, दरवाजे बेहतर लगाएं। उन्होंने ग्राम प्रधान को कहा कि नियमित रूप से निर्माणाधीन पंचायत भवन का अवलोकन करते रहें। इसके अलावा उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की मरमत हेतु जीपीडीपी में प्लान तैयार कर सामिल करें। जिससे समय पर विद्यालय का सुधारीकरण किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की खाली जमीन पर फलदार के पौधे लगाएं।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त
बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त 18-12-2025 07:32 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वालपंकज भट्ट- टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाको...