Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri news: बालगंगा तहसील के घैरका गांव के पास यात्रियों ने एक बुजुर्ग महिला के पैर पर चढ़ाई गाड़ी।

26-05-2023 01:28 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    अभी-अभी बालगंगा तहसील के घैरका गांव के पास यात्रियों ने एक बुजुर्ग महिला के पैर पर क्रूजर गाड़ी चढ़ा दी जिससे की बुजुर्ग महिला का पैर बुरी तरह से पिस गया। यात्री मौके पर फरार हो गये हैं। पीड़ित बुजुर्ग महिला ग्रामसभा रगड़ी की बताई जा रही है। ग्रामीण विजय भाई पहाड़ी ने बताया कि उन्होंने तुरंत वहां पर जाकर शासन प्रशासन को और एंबुलेंस को फोन करके उनकी मदद की और प्रशासन से मांग की है की गाड़ी ड्राइवर को पकड़कर उसको उचित दण्ड दिया जाए। थाना चमियाला को फोन करके सारी गाड़ियां रुकवाकर पता लगाने की कोशिश की गई पर अभी तक गाड़ी वाले का पता नहीं लग पाया है।

  यात्रा सीजन आते ही पहाड़ों में गाड़ियों की भीड़ भाड़ भी बढ़ जाती है, जिसके कारण अनेकों दुर्घटनाएं सुनने में आती रहती है। बाहर से आए कुछ ड्राइवर कई बार ओवर स्पीड और बिना सोचे समझे ओवर गाडियां चलाते हैं जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं होती है।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...