Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news: घनसाली घुत्तू से पैदल केदारनाथ जा रहे कांवड़िए हुए घायल, एसडीएम के एन गोस्वामी ने पहुंचाई मदद।

13-07-2023 07:49 AM

घनसाली:- 

    सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। हर साल लाखों की संख्या में कांवड़ियां हरिद्वार, गंगोत्री आते हैं और गंगाजल लेकर जाकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। जबकि गंगोत्री गोमुख से गंगाजल लाकर कांवड़िए केदारनाथ मंदिर जा अभिषेक करते हैं, वहीं 11 जुलाई को समय लगभग प्रातः 11:00 बजे उप जिलाधिकारी, घनसाली को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई, कि घुत्तू पवॉली- त्रिजुगीनारायण पैदल मार्ग से केदारनाथ जा रहे 09 कावंडियों के दल में एक कावड़ी प्रवीन कंसल, उम्र-45 वर्ष पुत्र शिवानन्द कंसल, निवासी गाजियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन सी-429, टावर नम्बर-09, उत्तर प्रदेश, जिनके पूर्व में पाँव के टखने की हड्डी टूटने पर रॉड पड़ी होने पर पैदल चलने के कारण रॉड का स्क्रू बाहर निकने से प्रवीन कंसल के द्वारा आगे की यात्रा करने में असमर्थ होने के फलस्वरूप उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है।

    सूचना पर कृष्ण नाथ गोस्वामी उप जिलाधिकारी, घनसाली द्वारा सोहनपाल पवार, राजस्व उप निरीक्षक घुत्तू को डी.डी.आर.एफ / होमगार्ड जवानों एवं चिकित्सा दल मय एम्बुलेंस के साथ घुत्तू भेजा गया। बचाव दल द्वारा ग्राम-गवाणा से लगभग 04-05 कि०मी० पछाडी की ओर "पौबागी" नामे तोक में कांवडियों के उक्त दल को तलाश किया गया। राजस्व उप निरीक्षक सोहनपाल सिंह पवार द्वारा होमगार्ड जवान रोहित गिरी (होमगार्ड 1299) तथा हर्षलाल (होमगार्ड 1309) की मदद से स्ट्रेचर मे पीड़ित / प्रभावित प्रवीन कंसल को गवाणा-घुत्तू मोटर मार्ग पर खडी एम्बुलेंस के पास पहुँचाया गया। जहाँ एम्बुलेंस में डॉ० अरूण चौधरी तथा उनके चिकित्सा दल द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए पीड़ित प्रवीन कंसल को उनके सहयोगियों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी लाया गया तथा आवश्यक उपचारोपरान्त बुधवार को प्रवीन कंसल को उच्च उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, बौराडी भेजा गया। सूचना प्राप्त होने के उपरान्त प्राथमिकता आधार पर प्रवीन कंसल को मुख्य मोटर मार्ग से 04-05 कि०मी० पहाड़ी की ओर पौबागी नामक स्थान से स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मोटर मार्ग तक लाने तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार प्रदान करवाये जाने के लिए उप जिलाधिकारी, घनसाली द्वारा राजस्व उप निरीक्षक, घुत्तू सोहनपाल पवॉर होमगार्ड रोहित गिरी, होमगार्ड हर्षलाल तथा डॉ० अरूण चौधरी तथा उनके चिकित्सा दल की प्रंशसा की गई तथा इसी भाँति राहत एवं बचाव कार्य में अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई है।


ताजा खबरें (Latest News)

Breaking news: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का एक बार फिर बढ़ा कार्यकाल।
Breaking news: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का एक बार फिर बढ़ा कार्यकाल। 28-09-2024 05:37 PM

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का एक बार फिर बढ़ा कार्यकाल 6 महीने के लिए फिर मिला सेवा विस्तारइससे पहले भी उनको 6 महीने के लिए दिया गया था सेवा विस्तार31 जनवरी 2024 में होना था मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवानिर्वितउसे समय ...