Budhakedar, Tehri: बूढ़ाकेदार थाती के कपिल देव की दुबई में मौत, परिजनों ने की शव भारत लाने की मांग।
08-11-2022 02:22 AM
बुढ़ाकेदार, टिहरी:-
सात समंदर पार नौकरी करने गए टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत तहसील बालगंगा के ग्राम थाती बूढ़ाकेदार निवासी कपिलदेव पुत्र पिंगल दास शाहजहां (यु एई) के होटल में कार्यरत था जिसकी मृत्यु 3 नवंबर 2022 को हो गई।
मृतक कपिल देव के पिता पिंगल दास से फोन पर बात की तो कपिल देव के पिता पिंगल दास ने कहा कि उनका बेटा कपिल 2 साल पहले दुबई शारजाह में होटल में नौकरी करने गया था, वह होटल किसी राजस्थान के रहने वाले का था, उससे घटना के बारे में बात की तो उसने बताया कि उनके बेटे कपिल को काफी दिन से बुखार आ रहा था और जैसे ही मुझे पता चला तो मैं कपिल को इलाज के लिये हॉस्पिटल ले रहा था तो कपिल की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाते समय में ही मौत हो गई।
कपिल के पिता ने कहा 2 साल से सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक 3 नवम्बर 2022 की सुबह दुबई में रहने वाले रिस्तेदार की कॉल आई कि कपिल की मौत हो गई है। कपिल की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया, जिससे सभी लोग चिंतित और परेशान हो गए, कपिल के घर मे 3 भाई माता पिता हैं।
मृतक कपिल देव के परिजनों ने भारत के प्रधानमंत्री, गृह राज्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनके मृतक बेटे का शव भारत वापस लाया जाए जिससे कपिल के शव का हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को कपिल देव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है, जिसके बाद ही कपिल के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।