ऋषिकेश में करवा चौथ की रौनक, बाजारों में उमड़ी भीड़, महिलाओं ने की जमकर खरीदारी, हाथों पर रचाई मेहंदी
09-10-2025 10:33 AM
नवीन नेगी
ऋषिकेश– करवा चौथ पर्व से पहले शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने साज-सज्जा के सामान, श्रृंगार सामग्री, पूजा की थालियाँ, चूड़ियाँ, बिंदियाँ और साड़ियाँ आदि की जमकर खरीदारी की।
त्रिवेणी घाट क्षेत्र में जगह-जगह मेहंदी के स्टॉल सज गए थे। महिलाओं की इतनी अधिक भीड़ रही कि कई स्थानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। मेहंदी लगाने वालों के स्टॉल्स पर महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं। हर किसी के चेहरे पर करवा चौथ का उत्साह झलक रहा था।
शाम होते-होते शहर के बाजार रंग-बिरंगे परिधानों और मेहंदी की खुशबू से महक उठे। पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। महिलाएँ पति की दीर्घायु और मंगल जीवन की कामना के लिए करवा चौथ के व्रत की तैयारियों में व्यस्त रहीं।