Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कर्ज से परेशान फांसी लगाते व्यक्ति की रानीपोखरी इंचार्ज ने बचाई जान

03-04-2022 07:24 PM


देहरादून

 थाना रायवाला निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने ऊपर चढ़े कर्ज से इतना परेशान हो गया कि वह आज फांसी लगाने टिहरी रोड स्थित मन इच्छा मंदिर के समीप स्थित जंगलों में गया। परिजनों द्वारा पुलिस से उस व्यक्ति की मदद की गुहार लगाने पर पुलिस द्वारा उस व्यक्ति की फौरन लोकेशन निकाल थानाध्यक्ष रानीपोखरी से युवक की लॉकशन साझा की। जिसपर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा बिन वक़्त गवाए मौके पर पहुंच व्यक्ति को फांसी लगाने से बचा लिया गया।

पुलिस के बताए अनुसार थाना रायवाला अंतर्गत प्रतीतनगर निवासी एक व्यक्ति काफी कर्ज़ चढ़ा हुआ था जिस कारण वह परेशान रहता था। आज दोपहर 12 बजे व्यक्ति के परिजनों द्वारा थाना रायवाला को सूचित करते हुए बताया कि व्यक्ति घर से बिन बताए कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि कर्ज में डूबने के चलते वह आत्महत्या कर सकता है। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि व्यक्ति की आखिरी लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर स्थित जंगल में आ रही है। परिजनों की गुहार पर पुलिस ने फौरन कार्य करते हुए उक्त लोकेशन को थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा को भेजते हुए उस युवक की जान बचाने की सहायता मांगी। रायवाला द्वारा भेजी लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जनपद टिहरी में आ रही थी जोकि रानीपोखरी के थानाक्षेत्र अधिकार से बाहर था किंतु इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक चीता मोबाइल टीम को उस लोकेशन पर भेजा व स्वयं भी उस लोकेशन को रवाना हुए। दोनों जब उक्त लोकेशन पर पहुचे तो वह व्यक्ति द्वारा मन इच्छा मंदिर के आगे जंगल में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाई जा रही थी जिसपर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा फौरन अपनी टीम सहित उसे रोककर समझा बुझा पेड़ से नीचे उतारा गया व अपने साथ थाने लाया गया। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा द्वारा उस व्यक्ति के परिजनों को थाने बुला उस व्यक्ति को परिवार के हाथों सौंप जीवन मे सकारात्मक रवैया अपनाने को कहा।

पुलिस की इस सूझबूझ कार्य के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...