Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चलियापानी गाँव में कौथिग हुआ संपन्न हाथी पर सवार हुई मातारानी दिया भक्तों को आशीर्वाद।

10-11-2024 09:15 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी 

नारायणबगड़-विकासखंड नारायणबगड़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नवरात्रि कौथिग महापर्व का रविवार को समापन हो गया ।प्रखंड चलियापाणी में आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी मंदिर में 2 नवंबर से चल रहे नवरात्र मेले के नवम दिवस में घुडेत नृत्य का मंचन किया गया। दूर दराज से आए भक्तों ने देवताओं को चुनरी,नारियल धूपबती भेंट अर्पित कर मन्नतें माँगी पाशवों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

नमन दिवस मातारानी हाथी पर सवार होकर दूर दराज़ से आए भक्तों को आशीर्वाद दिया।ग्राम प्रधान सरिता देवी ने 

 आई हुई ध्याणियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।समापन पर ध्याणियों की आँखें नम देखी गई।

मेला समिति के अध्यक्ष थान सिंह नेगी, प्रधान सरिता देवी,दयाल नेगी,अरविंद नेगी,हिम्मत नेगी, भरत सिंह,अजय नेगी,

मनवर सिंह,जगदीश,विजय नेगी महिला मंगल दल युवक मंगल आदि रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...