ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


रिपोर्ट -नवीन नेगी
नारायणबगड़-विकासखंड नारायणबगड़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नवरात्रि कौथिग महापर्व का रविवार को समापन हो गया ।प्रखंड चलियापाणी में आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी मंदिर में 2 नवंबर से चल रहे नवरात्र मेले के नवम दिवस में घुडेत नृत्य का मंचन किया गया। दूर दराज से आए भक्तों ने देवताओं को चुनरी,नारियल धूपबती भेंट अर्पित कर मन्नतें माँगी पाशवों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।
नमन दिवस मातारानी हाथी पर सवार होकर दूर दराज़ से आए भक्तों को आशीर्वाद दिया।ग्राम प्रधान सरिता देवी ने
आई हुई ध्याणियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।समापन पर ध्याणियों की आँखें नम देखी गई।
मेला समिति के अध्यक्ष थान सिंह नेगी, प्रधान सरिता देवी,दयाल नेगी,अरविंद नेगी,हिम्मत नेगी, भरत सिंह,अजय नेगी,
मनवर सिंह,जगदीश,विजय नेगी महिला मंगल दल युवक मंगल आदि रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...