ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
प्रतापनगर, टिहरी:-
टिहरी जनक्रांति के महान नायक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन जी को उनके बलिदान दिवस पर केवि सौड़खाण्ड में आयोजित कार्यक्रम में याद किया गया।केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड में श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर व उनकी फोटो में माल्यार्पण करके विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप थपलियाल व लिखवार गॉव के प्रधान व भाजपा के मण्डल महामंत्री चन्द्रशेखर पैन्यूली ने केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर श्रीदेव सुमन जी के जीवन से सम्बंधित बनी एक डॉक्यूमेंट्री सभी बच्चों को दिखाई गई।इस अवसर पर जिला सचिव प्रधान संघ व ग्राम प्रधान लिखवार गॉव चन्द्रशेखर पैन्यूली ने बच्चों के सम्मुख श्रीदेव सुमन के महान कार्यों पर व उनकी शहादत पर प्रकाश डाला,साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रचार्य ,शिक्षकों व बच्चो को बधाई भी दी,साथ ही कहा कि ये उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि जहाँ उत्तरप्रदेश के समय सुमन जयंती को धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन आज उत्तराखंड में सुमन दिवस को पहले की तरह धूमधाम से नही मनाया जाता है, उन्होंने सुमन जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके सुमन जी को स्मरण व श्रदांजलि देने के लिये केवि सौड़खाण्ड के प्रचार्य व शिक्षकों को बधाई दी ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप थपलियाल जी द्वारा सभी बच्चों को महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर जींवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा काजल ने श्रीदेव सुमन के बारे में अपना भाषण भी पेश किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आलोक ने किया। इस अवसर पर एम इलाही, रणवीर चौहान, मुकुल, शैलेन्द्र, जावेद, सोवेंद्र रावत, रीना पांडेय, श्वेता पारासर,सिमरन, श्री मोहन व्यास, निशांत, दीपक, ओमप्रकाश, नत्थू लाल, वीरू व्यास सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक व कर्मचारी सहित विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...