Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।

19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- 

    सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल  द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर लगाए गए आरोप काफी संगीन हैं। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है। 

    एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी गढ़वाल ने यह जांच अब जिले से बाहर देते हुए पौड़ी पुलिस को स्थानांतरित कर दी है। तब तक लंबगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला, एसआई बाबू खान, कांस्टेबल संदीप को पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि यह मामला करीब चार माह पूर्व 10 मई का है। वीडियो वायरल कर निराधार आरोप लगा रहे केशव थलवाल इससे पहले भी पुलिस और अन्य लोगों पर सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाता रहा है। जिससे उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में पहले से पांच मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में किसी के पास कोई साक्ष्य है, तो वह जांच टीम को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रमाणिकता के कोई भी वीडियो प्रसारित न करें। बता दें कि क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रमुख प्रदीप रमोला, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ सहित ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार आदि ने एसएसपी अग्रवाल से मिलकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। विधायक नेगी ने सरकार से इस प्रकरण को सीबीसीआईडी को सौंपने के लिए पत्र लिखा है।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...