Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

खाद्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थाओं पर नाराज हुईं खाद्य मंत्री रेखा आर्या,बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई जमकर फटकार

09-07-2022 04:12 AM

नई टिहरी:- 


  • खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्रीमती रेखा आर्या खाद्य विभाग द्वारा आयोजित लाभार्थियों को सुविधाजनक राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में हुईं बतौर मुख्य अतिथि शामिल
  • खाद्य मंत्री ने किया लाभार्थियों को नवीन सुविधाजनक(पी.वी.सी.)कार्ड का वितरण
  • मंत्री महोदया ने लाभार्थियों को किया उज्ज्वला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस का वितरण
  • उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है स्वच्छ ईंधन,बेहतर जीवन-रेखा आर्या

    आज  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री श्रीमती रेखा आर्या नई टिहरी दौरे पर रहीं। जहां खाद्य विभाग द्वारा नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.)राशनकार्ड के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर खाद्य मंत्री रेखा आर्या शामिल रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्य ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आये अधिकारियों व पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्या का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को शुभारम्भ करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने टिहरी जिले में प्रचलित राशनकार्ड और वितरित राशनकार्ड के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमे से 84279 राशकार्डो को वितरित किया जा चुका है।

व्यवस्थाओ से नाराज हुईं मंत्री तो जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई फटकार

    कार्यक्रम के शुरुवात में खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या व्यवस्थाओं से नाखुश दिखीं जिसपर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई । खाद्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नही आहूत की जा रही है जिसे की हम बंद कमरे में कर रहे हैं। यह आम जनता के लिए कार्यक्रम है ,इस कार्यक्रम से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचना है ऐसे में इस कार्यक्रम को किसी अन्य जगह पर किया जाना उचित रहता। खाद्य मंत्री ने जिलापूर्ति अधिकारी को आगे से इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराए जाने की चेतावनी दी।

    अपने संबोधन में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री महोदया ने कहा कि उनके द्वारा अपात्र को ना व पात्र को हां अभियान चलाया गया जिसका की पूरे प्रदेश में हर किसी ने सराहना की। मंत्री महोदया ने कहा कि 30 जून तक चले इस अभियान में अभी तक 91 हजार से अधिक राशनकार्ड सरेंडर हो चुके हैं जिन्हें की अब पात्र व्यक्तियों को बाटे जाने का कार्य शुरू किया जाएगा। मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि टिहरी जिले में अभी तक जितने कार्ड सरेंडर किये जा चुके हैं उन्हें सर्वप्रथम इन तरह से वितरित किया जाए कि जिस गांव के व्यक्ति का कार्ड सरेंडर हुआ है तो उस कार्ड को उसी गांव के पात्र व्यक्ति को दिया जाए। यदि उस गाँव मे कोई पात्र व्यक्ति नही है तब अन्यत्र दिया जाए।

    खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बॉयोमेट्रिक के बारे में कहा कि पहाड़ी जनपदों में राशन ना मिलने की शिकायते मिलती रहती हैं जिसमे नेटवर्क के ना होने,अंगूठे का सही मिलान ना होना भी शामिल हैं। इस दशा में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राशन डीलरों को ऑफ लाइन माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बताया कि अपात्र को ना और पात्र को हां अभियान के तहत 30 जून 2022 तक अंत्योदय अन्न योजना के 7899,प्रथमिक परिवार के 56,788 एवं राज्य खाद्य योजना के 26,890 सहित कुल 91,577 राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं ।

  • नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.) कार्ड की यह है खासियत
  • नवीन राशनकार्ड क्यू. आर.कोड. के साथ सुविधाजनक है।
  • प्रत्येक राशनकार्ड धारक को एक यूनिक राशनकार्ड नंबर मिलेगा।

राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना के 1 लाख 84 हजार ,प्राथमिक परिवार के 12.27 लाख तथा राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत 9.90 लाख राशन कार्ड धारक है । इस प्रकार तीनों योजनाओं में लगभग 24लाख राशन कार्ड धारक राज्य में हैं । इन राशनकार्ड धारको में से 12 लाख 85 हजार के करीब नवीन राशनकार्ड उपभोक्ताओं को वितरित किये जा चुके हैं ।

जनपद प्रचलित राशनकार्ड(कुल) जिलों में वितरित राशनकार्ड

    चमोली 91227- 59874, रुद्रप्रयाग 59923-    47540, पिथौरागढ़123633-38510, टिहरी 143979- 84279, नैनीताल 240025-        135175, देहरादून 386383-    205000, चंपावत 59075 -50044, बागेश्वर 66655-        53584, अल्मोड़ा 147193-      92076, पौड़ी165593 71862, हरिद्वार 435391-     176184, उत्तरकाशी 76745 -33211, उधमसिंह नगर 407029-  238180

    वहीं कार्यक्रम में आई हुई महिलाओ को खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस वितरित किये। माननीया मंत्री महोदया ने कहा कि स्वच्छ ईंधन ,बेहतर जीवन के नारे के साथ भारत सरकार द्वारा 1 मई 2016 को सामाजिक कल्याण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी अभी तक राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 4 लाख 48 हजार से अधिक निर्धन परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है। वही इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को भी पात्र माना गया है जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वितरित निशुल्क गैस कनेक्शनों का जनपद वार विवरण।

चंपावत 10691, रुद्रप्रयाग 7394, उत्तरकाशी 19694, बागेश्वर 17525, देहरादून 48418, नैनीताल 34844, पौड़ी गढ़वाल 20384, पिथौरागढ़ 23262, टिहरी 26007, उधमसिंह नगर 99033, चमोली 10819, अल्मोड़ा 23381, हरिद्वार 107382

    इस अवसर पर कार्यक्रम में उपायुक्त खाद्य (गढ़वाल मंडल) विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा , जिला कार्यक्रम अधिकारी बबिता शाह , जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, टिहरी जिला अध्यक्ष विनोद रतूडी, ब्लॉक प्रमुख चंबा  शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...