ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




केशव रावत- प्रतापनगर, टिहरी
मामला टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी का है जहां कई दिनों से ग्रामीण खनन का विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन ठेकेदार जबरदस्ती पोकलेंड से नदी में जाने का रास्ता बना दिया है जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन गाड़ियां भरकर डीएम टिहरी से मिलकर इस बाबत शिकायत भी की डीएम ने भी ग्रामीणों को मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कर समाधान का आश्वासन दिया बावजूद इसके ठेकेदार जबरदस्ती पोकलेंड को नदी में उतारने का प्रयास कर रहा हैं तो ग्रामीणों को मजबूरन मौके पर तंबू गाड़ना पड़ा और ग्रामीणों ने फैसला लिया कि अब वे लगातार मौके पर तंबू गाड़ कर रहेंगे और यहीं पर खाना पीना बनाएंगे और खाएंगे जब तक खनन कर रहे ठेकेदार ने अपना पोकलेंड यहां से नहीं हटाया तब तक ग्रामीण मौके पर तंबू डालकर डटे रहेंगे ग्रामीणों ने कहा कि वह तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक ठेकेदार यहां खनन करना बंद नहीं कर देता और अगर ठेकेदार ने जबरदस्ती की तो वह पोकलेंड के आगे लेट जाएंगे और कहा कि हमारी छाती के ऊपर जेसीबी को चलाकर वे खनन करें ।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...